Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मौसम में बदलाव के साथ बढ़ी ठंड, कोल्ड अटैक का अलर्ट, बारिश – बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम‌ ने एक बार फिर करवट बदल ली है। बदलते मौसम में तेजी से ठंड में इजाफा हुआ है। जिस पर मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज से बारिश-बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।

मौसम में बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौसम विभाग ने सभी पर्वतीय और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है। साथ ही दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। जिसमें मौसम विभाग ने शुक्रवार-शनिवार को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही मसूरी, धनोल्टी, चकराता, जोशीमठ, औली, नैनीताल, पिथौरागढ़, रानीखेत समेत दो हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर में ढाई हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में शुक्रवार से ही बर्फबारी हो सकती है। साथ ही नये साल में पर्यटकों के भी बड़ी संख्या में पंहुचने की उम्मीद है।

Exit mobile version