Site icon Khabribox

उत्तराखंड: हाईकोर्ट का आदेश के बाद आयोग ने जारी की सूचना, उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक किया स्थगित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा आयोजित होने वाली थी।

परीक्षा हुई स्थगित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह परीक्षा नवंबर में आयोजित होनी थी। अब यह परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित हो गई है। बीते कल गुरूवार को‌ आयोग ने इसकी सूचना जारी कर दी है। हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आए आदेश के क्रम में आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी है। जारी सूचना के मुताबिक, 16 से 19 नवंबर के बीच हरिद्वार व हल्द्वानी के विभिन्न केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की नई तिथि की जानकारी जल्द ही वेबसाइट व समाचार पत्रों के माध्यम से जारी होगी। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नए अपडेट के लिए नजर बनाए रखें।

Exit mobile version