Site icon Khabribox

उत्तराखंड: चिंतनीय: प्रदेश के इन जिलों में बढ़ रहा प्रदूषण, एक्यूआई 100 से ऊपर पंहुचा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नवंबर का महीना है। ऐसे में उत्तराखंड में भी प्रदूषण का खतरा बढ़ने लगा है। वहीं दिल्ली में प्रदूषण की वजह से आम आदमी का सांस लेना मुश्किल हो गया है। हालांकि बारिश से थोड़ा बहुत राहत मिली है।

प्रदूषण का खतरा

जिस पर अब दून, हरिद्वार और काशीपुर में भी प्रदूषण बढ़ने लगा है। हालांकि यहां एक्यूआई अभी सामान्य स्थिति में है, लेकिन इसमें वृद्धि हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दून और काशीपुर का एक्यूआई 100 से ऊपर पहुंच गया है। सोमवार को उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से दून, काशीपुर और ऋषिकेश का डाटा जारी किया गया। 25 अक्तूबर को देहरादून का एक्यूआई 58 था। जबकि पांच नवंबर को की गई मॉनीटरिंग में यह दोगुना से भी अधिक 124 हो गया।

इन जगहों में हो रही निगरानी

वहीं इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव सुशांत पटनायक के मुताबिक, देहरादून समेत ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर, टिहरी और नैनीताल में दस जगहों पर प्रदूषण की निगरानी हो रही है। बताया कि यह 19 नवंबर तक चलेगी।

Exit mobile version