उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में देश की पहली हिमालयी एयर सफारी की शुरूआत हो गई है। इसका नाम है जायरोक्राप्टर। इसके साथ ही उत्तराखंड ने एयर सफारी को लॉन्च करके पर्यटन के क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत की है।
उत्तराखंड में लीजिए इस एडवेंचर का मजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले हरिद्वार के बैरागी कैंप में जायरोक्राप्टर की उड़ान ट्रायल में सफल रही। साथ ही जायरोकॉप्टर से एयर सफारी के लिए पर्यटन विभाग को डीजीसीए की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही पर्यटक, हिमालय पर्वतमाला और शांत नदियों के हवाई दृश्यों का आनंद ले सकेंगे। जिसके बाद जल्द ही जायरोकॉप्टर के माध्यम से राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों की हिमालयन एयर सफारी योजना शुरू की जाएगी।