Site icon Khabribox

उत्तराखंड: अदालत ने नकली नोट छापने के आरोपी की जमानत याचिका की खारिज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर काशीपुर में प्रथम एडीजे की अदालत ने नकली नोटों के साथ पकड़े गए गैंग के कथित सरगना राजेंद्र सिंह उर्फ राजू की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

आरोपी के कब्जे से पांच सौ रुपए के नकली नोट से भरी एक पेटी की बरामद

विदित हो कि बीती 05 मई 2023 को काशीपुर पुलिस ने पुराने ढेला पुल के नजदीक बाइक पर सवार दो संदिग्धाें को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से पांच सौ रुपए के नकली नोट से भरी एक पेटी बरामद की। उसमें 22,08,500 रुपये के जाली करेंसी थी। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम शक्तिनगर बिजनौर यूपी निवासी राजेंद्र सिंह और गांव भोगपुर नगीना बिजनौर निवासी बूटा सिंह बताया था। पुलिस ने आरोपियों के ई-स्टांप पेपर पर हूबहू असली नोट छापने में इस्तेमाल कम्प्यूटर भी बरामद किया था।

अधिवक्ता ने जमानत के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र किया प्रस्तुत

आरोपी राजेंद्र तभी से जेल में है। उसके अधिवक्ता ने जमानत के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। एडीजीसी रतन सिंह कांबोज ने उसकी जमानत अर्जी का विरोध किया। सुनवाई के बाद प्रथम एडीजे विनोद कुमार ने आरोपी की जमानत खारिज कर दी।

Exit mobile version