उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। 30 अप्रैल से यात्रा का आगाज हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
चारों धामों में पंहुच रहा आस्था का सैलाब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पंहुच रहें हैं। जिसमे केदारनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक कुल 32,48,487 चारधाम यात्रा कर चुके हैं। इसमें हेमकुंड साहिब श्रद्धालुओं की संख्या भी शामिल है। वहीं 19 जून को 649503 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की।
🌼🌼अभी तक 5,13,683 श्रद्धालु मां यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं। वहीं 19 जून को 7,903 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम की यात्री की।
🌸🌸अभी तक 5,21,030 श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन को पहुंच चुके हैं। वहीं 19 जून को 8,099 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए।
🌺🌺 अभी तक 9,05,881 श्रद्धाल बदरीनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं। वहीं 19 जून को 19,628 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।
🌻🌻अभी तक 1,42,207 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। 19 जून को 6,908 श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब की यात्रा की।
केदारनाथ धाम में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब
🍀🍀2 मई से शुरू हुई केदारनाथ धाम की यात्रा में सबसे ज्यादा भक्त पहुंचे हैं। अभी तक 11,65,686 श्रद्धालु बाबा केदार का आशीर्वाद ले चुके हैं। वहीं 19 जून को 19,628 श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए।