Site icon Khabribox

उत्तराखंड: सेना का अधिकारी बन साइबर ठग ने महिला से ठगे 60 हजार रुपये

साइबर क्राइम की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है।

साइबर ठगी का शिकार हुई महिला-

जानकारी के अनुसार सुनीता चमोली ने बताया कि उन्होंने अपना मकान किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। इसे देखकर एक व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि उसे मकान पसंद है। इसके लिए 10 हजार रुपये किराया तय हो गया। उसने कहा कि वह 10 हजार रुपये किराया और 10 हजार रुपये एडवांस कुल 20 हजार रुपये उन्हें फोन पे से भेज रहा है। सुनीता के बेटे ने एक रुपया भेज दिया। इसके बाद उसने एक लिंक भेजा। इस लिंक पर जैसे ही उन्होंने क्लिक किया तो 20 हजार रुपये कट गए। इसी तरह से उसने गलत बताते हुए तीन लिंक भेज और 60 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version