Site icon Khabribox

उत्तराखंड: बरसात में डेंगू का बढ़ रहा खतरा, लोगों को किया जा रहा जागरूक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के साथ बारिश का दौर भी जारी है। पहाड़ों में बारिश का दौर है। मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं इस मॉनसून की बरसात में डेंगू का खतरा भी बढ़ने लगा है।

डेंगू का खतरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील की जा रही है डेंगू को लेकर सतर्क रहें। साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

डेंगू के लक्षण

मच्छर के काटने के बाद लक्षण आमतौर पर 3 से 14 दिनों के बीच दिखाई देते हैं। बुखार आमतौर पर लगभग 6 दिनों तक रहता है। डेंगू बुखार से पीड़ित अधिकांश लोग लगभग एक सप्ताह में ठीक हो जाते हैं। कभी-कभी, संक्रमण अधिक गंभीर होता है, और कभी-कभी यह घातक (मृत्यु का कारण) होता है।
गंभीर डेंगू से पीड़ित लोग बहुत अस्वस्थ महसूस करते हैं और उनमें अतिरिक्त लक्षण होते हैं जैसे:
📌पेट में तेज दर्द
📌तेजी से साँस लेने
📌लगातार उल्टी
📌खून के साथ उल्टी होना
📌मसूड़ों से खून बहना
📌अप्रत्याशित रक्तस्राव
📌बेचैनी

Exit mobile version