उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां संदिग्ध हालात में भदईपुरा निवासी व्व्यक्ति की मौत हो गई।
कमरे में मिला शव-
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भदईपुरा निवासी 55 वर्षीय सीताराम पुत्र रघुदयाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को पड़ोसियों ने उसे उसके घर के कमरे में मृत देखा।
उसकी लाश कमरे में पड़ी हुई थी और सिर पर रगड़ के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ अलग रहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।