उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ रुड़की के मंडावर गांव में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला-
जानकारी के अनुसार आज सुबह के समय गांव के पास ही एक कॉलेज के पास एक शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला। जिसकी पहचान अंकित( 22) निवासी मंडावर थाना भगवानपुर के रूप में हुई है। जिसमें यह बात सामने आ रही है कि स्वजन के मुताबिक वह शनिवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में गया हुआ था। यहाँ भटपुरा गांव निवासी एक युवती से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्वजन का आरोप है कि युवती के घर ही युवक ने जहर खाया था। जिस पर आरोप लगाया कि युवती पक्ष के लोग अंकित को गांव के बाहर फेंक कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।