Site icon Khabribox

उत्तराखंड: घर से टहलने के लिए निकले युवक का गंगनहर में मिला शव

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगनहर में युवक का शव बरामद हुआ है।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक, आर्यनगर निवासी प्रदीप कुमार का 18 साल का बेटा तन्मय शनिवार की रात खाना खाने के बाद घर से टहलने की बात कह कर निकाला था। टहलने गए घंटों बीतने के बाद देर रात तक जब वह नहीं लौटा तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद खोजबीन की गई। पथरी पावर हाउस में गंगनहर से युवक का शव बरामद हुआ। परिजनों ने बताया कि मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और कई बार नदी में कूदने की बात कह चुका था। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या माना जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version