Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां शनिवार की देर रात चौथे मंजिल से गिरी युवती की मौत

रुद्रपुर में शनिवार की देर रात आवास विकास स्थित किराए के मकान में रहने वाली एक युवती की चौथे मंजिल से गिर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना घटित हुई थी। उस वक्त युवती किसी से फोन पर बातचीत कर रही थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या-आत्महत्या के एंगल पर अपनी जांच करेगी।

धारचूला के खेतगांव की रहने वाली है मृतिका:

जानकारी के अनुसार खेतगांव धारचूला की रहने वाली 20वर्षीय आरती कुंवर सुमन-ममता नाम की सहेलियों के साथ अटारियां-आवास विकास मोड़ स्थित एक चौथी मंजिला स्थित मकान में किराए पर रहती थी। और सभी युवतियों के साथ सिडकुल की कंपनी में काम करती थी।

अस्पताल पहुंचकर युवती को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया:

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब साढे दस बजे वह चौथी मंजिला मकान की छत पर खडे़ होकर किसी से फोन पर बातचीत कर रही थी कि अचानक धड़ाम की आवाज आई।आवाज सुनकर सहेलियों के अलावा अन्य किराएदार भी नीचे को भागे। तो देखा कि आरती जमीन पर लहूलूहान हालत में तड़प रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रुप से घायल युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा:

रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ अभय सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और मृतिका की सहेलियों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हत्या-आत्महत्या के एंगल पर पुलिस करेगी जांच:

उधर सीओ अभय सिंह ने बताया कि चौथी मंजिला छत से गिरने के मामले में पुलिस हत्या-आत्महत्या के एंगल पर भी अपनी जांच करेगी। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।

पुलिस जल्द ही आरती की मौत प्रकरण की गुत्थी से पर्दा उठाएगी:

बताया कि पूछताछ में पता चला है कि हादसे से पहले युवती किस से बातचीत कर रही है। उसकी सीडीआर भी निकलवा कर जांच कराई जाएंगी। पुलिस जल्द ही आरती मौत प्रकरण की गुत्थी से पर्दा उठाएंगी।

Exit mobile version