उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते दिनों दिल्ली के लाल किले के पास धमाका मामले की जांच के दौरान उत्तराखंड से जुड़े कनेक्शन सामने आए हैं।
की गई पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में एनआइए ने बीते शुक्रवार रात करीब ढाई बजे हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र स्थित बिलाल मस्जिद के इमाम और एक इलेक्ट्रीशियन को हिरासत में लिया। वहीं शनिवार को नैनीताल की तल्लीताल मस्जिद के मौलवी को भी गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पर तीनों के मोबाइल व लैपटाप की जांच हुई। वहीं एनआइए, दिल्ली पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ ने पूछताछ के बाद शनिवार रात करीब 11 बजे तीनों को छोड़ दिया। NIA इस मामले में आतंकवादी उमर से जुड़े कॉल डिटेल्स की गहन जांच कर रही है। इन कॉल डिटेल्स के आधार पर ही मौलाना आसिम और दूसरे व्यक्ति से पूछताछ की गई। इस संबंध में नैनीताल जिले के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। एनआइए की टीम ने कार्रवाई की है। जरूरत पड़ने पर पुलिस इन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुला सकती है।
लाल किले के पास धमाका
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विस्फोट बीते कुछ दिनों पहले शाम दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास ट्रैफिक सिग्नल पर हुआ, जब एक सफेद आई20 कार धीमी गति से चल रही थी। इस धमाके के बाद आसपास अफरातफरी मच गई। जिसमें 12 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए थे।