उत्तराखंड: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कल मंगलवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सिसोदिया उत्तरकाशी में रोड शो निकालेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 16 और 17 नवम्बर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे।
देवभूमि बिजनेस डायलॉग के तहत व्यापारियों के साथ करेंगे बैठक
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि दो दिवसीय दौरे के दौरान मनीष सिसोदिया देहरादून में देवभूमि बिजनेस डायलॉग के तहत व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही उत्तरकाशी में उनका रोड शो और जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उसके बाद वह उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे। मंगलवार को सिसोदिया उत्तरकाशी में रात्रिवास भी करेंगे। उमा सिसोदिया ने बताया कि उत्तरकाशी भ्रमण के दौरान मनीष सिसोदिया नेहरू पर्वतारोहण संस्थान जाने के साथ ही शौर्य स्थल उत्तरकाशी भी जाएंगे। देर शाम उत्तरकाशी से वापसी के बाद सिसोदिया जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।