Site icon Khabribox

उत्तराखंड: UKPSC की ओर से आयोजित हुई पुलिस उपाधीक्षक परीक्षा, 68 प्रतिशत अभ्यर्थी रहें अनुपस्थित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) के तत्वावधान में पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) मुख्य लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार) परीक्षा-2024 आयोजित हुई।

परीक्षा में 68 प्रतिशत अभ्यर्थी रहें अनुपस्थित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह परीक्षा दो सत्रों में सम्पन्न हुई। बीते कल 18 दिसम्बर (बुधवार) को दो सत्रों में पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे एवं अपराहन 2 बजे से 5.00 बजे तक पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार पद के लिए लिखित परीक्षा हुई। यह परीक्षा भवन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में सम्पन्न हुई। वहीं इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 957 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। पहले सत्र में 957 में से कुल उपस्थिति 310 रही। इस प्रकार प्रथम सत्र में 67.61 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरे सत्र में कुल पंजीकृत अभ्यार्थी 957 में से उपस्थिति 303 रही।

Exit mobile version