Site icon Khabribox

उत्तराखंड: प्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी वर्गों का विकास जरूरी – सीएम धामी

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून के निरंजन फार्म में आयोजित उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के 11वें अधिवेशन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन के मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह कार्य के प्रति सभी लोगों को प्रेरणा देगा और नई ऊर्जा का संचार करेगा।मुख्यमंत्री श्री धामी ने महासंघ की विभिन्न मांगों का समाधान करने हेतु अपर मुख्य सचिव स्तर पर वार्ता कर समस्याओं का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।

2025 में हमारा राज्य सर्वश्रेष्ठ राज्य में होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड एक युवा राज्य है। वर्ष 2025 में जब हम राज्य की रजत जयंती मनायेंगे, उस समय हमारा राज्य हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में होगा, इसे सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की हमारे समक्ष चुनौती है।इसके लिए सरकार प्रयासरत है साथ ही हमारा प्रयास है कि कर्मचारियों की हर समस्याओं का समाधान हो। प्रदेश की वित्तीय स्थिति एवं संसाधन किस दिशा में जा रहे हैं, इसका उत्तर हमें सबको मिलकर खोजना होगा। प्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी वर्गों का विकास जरूरी है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली , अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इं. हरीश चन्द्र नौटियाल,संरक्षक श्री यू. एस. महर, महासचिव श्री अजय बेलवाल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version