उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां टनकपुर में पूर्णागिरि दर्शन को आ रहे श्रद्धालु की ठुलीगाड़ के पास दो वाहनों की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
श्रद्धालु की मौत-
गुरूवार को किच्छा, उधमसिंह नगर निवासी कुलदीप श्रीवास्तव 42 पुत्र रमेश श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ पूर्णागिरि दर्शन को आ रहे थे। परिजनों ने बताया कि ठुलीगाढ़ पहुंचने पर अपने साथ लाए मैजिक वाहन संख्या यूके 04 टीए 5356 को कुछ देर के लिए रोक लिया। देखते ही देखते वाहन ढ़लान पर तेजी से पीछे की ओर आने लगा। ढलान पर तेजी से आ रहे वाहन को रोकने की कोशिश की गई लेकिन ढलान पर गति तेज होने से मैजिक वाहन के पीछे खड़े दूसरे वाहन के बीच में फंस जाने से श्रद्धालु की दर्दनाक मौत हो गई।