उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा शुरू हो गई है।बड़ी संख्या में तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर पंहुच रहें हैं। चारधाम यात्रा लगातार नये रिकॉर्ड बना रहीं हैं। ऐसे में साइबर ठग भी सक्रिय हो गये हैं।
रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों के साथ हो रहा फर्जीवाड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह साइबर ठग मासूम जनता को अपना शिकार बना रहे हैं। जो रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को ठग रहें हैं। जिसमें एजेंट फर्जी चारधाम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पकड़ाकर लोगों को ठग रहें हैं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं। पुणे से 3 बसों में आए 93 यात्री भी इसी ठगी का शिकार हुए। वेरिफिकेशन करने पर पता चला कि उन्हें फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया गया है। ऐसे कई केस सामने आए हैं जिनमें तीर्थ यात्रियों से फर्जीवाड़ सामने आया है। ऐसे फर्जीवाड़े से आप सावधान रहें।