उत्तराखंड: खाद्य पदार्थों में थूक व गंदगी की घटनाओं पर धामी सरकार का सख्त एक्शन, जारी की यह गाइडलाइन, लाखों का लगेगा जुर्माना

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की धामी सरकार ने खाद्य पदार्थों में थूकने की घटनाओं पर सख्त कदम उठाए हैं।

धामी सरकार का सख्त रुख

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देश‌ के अनुसार अब इस संबंध में खाद्य संरक्षा विभाग ने भी एक विस्तृत गाइडलाइन बुधवार को खाद्य कारोबारियों को जारी की है।

जारी की गाइडलाइन

📌📌राज्य के होटल, ढाबा एवं अन्य व्यवसायिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों का होगा शत-प्रतिशत सत्यापन
📌📌इन संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
📌📌इस तरह की घटनाओं में संलिप्त पाए जाने व्यक्ति पर अब 25 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
📌📌खुले स्थानों पर चल रहे खाद्य कारोबारियों पर विशेष ध्यान।
📌📌स्वास्थ्य और खाद्य विभाग, नगर निगम, जिला पंचायत और स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।