Site icon Khabribox

उत्तराखंड: ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में ध्रुव नेगी का शानदार प्रदर्शन, जीता गोल्ड मेडल

योनेक्स सनराईज आल इण्डिया जुनियर अंडर 19 वर्ग बैडमिंटन रैकिंग प्रतियोगिता 2024 सिकंदराबाद, तेलंगाना में उत्तराखंड के ध्रुव नेगी ने योनेक्स सनराइज़ ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।

ध्रुव का शानदार प्रदर्शन

उन्होंने अंडर 19 सिंगल्स वर्ग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली के गिन पाल को 21-16, 23-21 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। ध्रुव ने सेमी फाइनल मुकाबले में कर्नाटक के निकोलस नेथन राज को 21-13, 21-16 से हराया तथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तेलंगाना के प्रणव राम को 21-14, 21-10 से हराया।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाएंगे पहचान

इस संबंध में ध्रुव के कोच डी के सेन ने बताया कि ध्रुव ने अच्छा प्रदर्शन करके, लगातर दो ऑल इंडिया रैंकिंग प्रतियोगिता उदयपुर और तेलंगाना जीती है, इसी तरह उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी है। ध्रुव ने बताया कि उनके सभी कोच व सपोर्ट स्टाफ की मदद से वह इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर पाये है। ध्रुव नेगी प्रकाश पादुकोण अकादमी बैंगलोर में अपने कोच प्रकाश पादुकोण, विमल कुमार, डी के सेन व लोकेश नेगी के मार्ग दर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

दी शुभकामनाएं

ध्रुव के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने ध्रुव और उनके कोच को बधाई देते हुए भविष्य के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की है।

Exit mobile version