Site icon Khabribox

उत्तराखंड: दवा तो नहीं मिली पर महिला को लग गया 48 हज़ार का चूना, जानें कहां का है मामला

यहां पतंजलि योग ग्राम के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला से 48 हजार रुपये ऑनलाइन ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आनलाईन पंतजलि योग ग्राम के लिए आवेदन किया था

मनमीत कौर पुत्री सुरजीत सिंह निवासी – सिविल लाईन रूद्रपुर का कहना है कि उसने विगत 24 अप्रैल 2022 को ऑनलाइन पंतजलि योग ग्राम के लिए आवेदन किया था। उक्त साइट पर दिये मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करने पर उनके बताये गये बैंक खाते में उसके द्वारा 24 अप्रैल 2022 को पैंतीस हजार रूपये तथा 25 अप्रैल 2022 को तेरह हजार रूपये का ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से भुगतान किया गया।  उक्त व्यक्ति द्वारा बिल भी ऑनलाइन भेजा गया था। इसके बाद जब हरिद्वार स्थित योग ग्राम में सम्पर्क किया गया तो पता चला कि उनके संस्थान द्वारा कोई भुगतान प्राप्त नहीं किया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

मनमीत कौर का आरोप है उक्त अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधडी करते हुए ऑनलाइन साईबर क्राइम के माध्यम से 48 हजार रुपये की धनराशि हडप ली है।  पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version