Site icon Khabribox

उत्तराखंड: दो खनन वाहनों में आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत में चालक घायल

यहां दो वाहनों में आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत में चालक के घायल होने की खबर सामने आयी है । बाजपुर के बन्नाखेड़ा बैलपड़ाव मार्ग पर आमने सामने की भिड़ंत में दो खनन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। वाहनों में बैठे चालकों के भी चोट आई है। वहां मौजूद लोगों ने दोनों वाहनों के चालकों को निजी अस्पताल भर्ती कराया है।

दो खनन वाहन आमने सामने एक दूसरे से बुरी तरह से टकरा गये

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में एक के बाद एक आये दिन होने वाले हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को सुबह सुबह गांव बन्नाखेड़ा क्षेत्र के साथ लगती बैलपड़ाव रोड पर दो खनन वाहन आमने सामने एक दूसरे से बुरी तरह से टकरा गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खनन से भरा वाहन तो सड़क किनारे बने गड्ढ़ों में जा गिरा जबकि खाली वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में वाहनों में सवार चालकों के घायल होने की सूचना है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि घायलों के नाम क्या थे। वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी तीन दिन पहले भी बन्नाखेड़ा क्षेत्र में चौकी के सामने एक खनन वाहन व बाइक सवार की टक्कर हो गई थी जिसमें बाईक सवार की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि उसके बाद से बन्नाखेड़ा में सुबह से शाम तक नो एंट्री लागू कर दी गई है। आज सुबह जो हादसा हुआ है वह भी नो एंट्री के समय से पहले बन्नाखेड़ा क्षेत्र से वाहन को निकालने को लेकर ही होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बन्नाखेड़ा बैलपड़ाव सड़क पर धूल के कारण इन दोनों वाहनों के चालकों को आगे कुछ  दिखा नहीं साथ ही इनकी स्पीड भी तेज थी ऐसे में हादसा हो गया।

घटना क्षेत्र रामनगर कोतवाली का है

बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि घटना क्षेत्र रामनगर कोतवाली का है
फिर भी पुलिस जो मदद कर सकती थी मदद की गई है।

Exit mobile version