Site icon Khabribox

उत्तराखंड: नशे में वाहन चलाने वाले ड्राइवर की बस पलटी, 29 श्रद्धालु घायल

पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खटीमा सोमवार को रात चकरपुर बॉय पास के पास पलट गई जिसमें 29 श्रद्धालु घायल हो गए।

मची चीख पुकार

सितारगंज से पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस खटीमा चकरपुर बॉय पास के पास पलट गई जिसमें 29  श्रद्धालु घायल हो गए। बस के पलटने से चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को और अस्पताल प्रशासन को दी।सभी घायलों  को 108 आपातकालीन सेवा से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

शराब के नशे में था ड्राइवर

श्रद्धालुओं के अनुसार बस का ड्राइवर शराब के नशे में था।घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस पलटने से एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया गया। श्रद्धालुओं का इलाज कर रहे डॉक्टर वी पी सिंह ने बताया की बाकी सभी श्रद्धालु खतरे से बाहर हैं जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Exit mobile version