यहां गृह क्लेश के चलते एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि व्यक्ति के घर में काफी दिनों से विवाद चल रहा था जिसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना हरिद्वार की है । विकास कुमार गोस्वामी (38) वर्ष पुत्र हरीश चंद्र निवासी समय सिंह कॉलोनी खेड़ली का घर में कई दिनों से विवाद चल रहा था। वह सलेमपुर स्थित एक कंपनी में कर्मचारी था।।मंगलवार रात वह अपने कमरे में सो गया। बुधवार सुबह जब परिवार के लोग उठे तो वह घर की रेलिंग में फंदे से लटक रहा था। जिसे देखकर पत्नी और बच्चों की चीखें पुकारें मच गई। जिसे सुनकर आस पड़ोस के लोग भागते हुए आए और शव को फंदे से उतारा गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आत्महत्या गृह क्लेश के चलते प्रतीत हो रहा है ।