उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की केदारनाथ घाटी में लगातार भारी बरसात के चलते स्थानीय प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को फिलहाल के लिए रोक दिया है। मौसम के अनुकूल होते ही दोबारा से यात्रा का संचालन किया जाएगा।
सोनप्रयाग गौरीकुंड मोटर मार्ग के बीच चट्टानों के खिसकने का सिलसिला जारी
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि लगातार हो रही बरसात के चलते जहां एक ओर गौरीकुंड-केदारनाथ के बीच पैदल मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन जारी है वहीं दूसरी ओर सोनप्रयाग गौरीकुंड मोटर मार्ग के बीच चट्टानों के खिसकने का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर फौरी तौर पर यात्रा को अग्रिम आदेश तक स्थगित किया गया है। बाकी तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग, गौरीकुंड , फाटा, गुप्तकाशी आदि स्थानों पर अग्रिम आदेश तक रोकना पड़ा।
शटल सेवा के एक वाहन के ऊपर पत्थर गिरने से वाहन चालक की हुई मौत
इसके साथ-साथ गौरीकुंड के बीच शटल सेवा के एक वाहन के ऊपर पत्थर गिरने से वाहन चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह भारी बरसात के दौरान वाहन के अंदर बैठे चालाक के ऊपर भारी-भरकम पत्थर आने से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। गनीमत यह रही कि इस दौरान अन्य कोई व्यक्ति इस स्थान पर मौजूद नहीं था। वाहन चालक का नाम अनिल बिष्ट (50) है।
स्थानीय प्रशासन ने यात्रा को अग्रिम आदेश तक किया स्थगित
हालांकि धीरे-धीरे केदारघाटी का मौसम अनुकूल हो रहा है। लेकिन केदारनाथ में रुक-रुक कर भारी बरसात हो रही है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने यात्रा को फिलहाल स्थगित किया है।