Site icon Khabribox

उत्तराखंड: एकतरफा प्यार के चलते युवती ने सैलून में की तोड़फोड़, जाने पूरा मामला

यहां एकतरफा प्यार में पागल युवती ने सैलून में तोड़फोड़ कर दी । सैलून के मालिक ने मायापुर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है ।

यह था मामला

घटना हरिद्वार नगरी के मायापुर इलाके की है । जहां एक प्यार में पागल युवती ने सैलून में जाकर तोड़- फोड़ कर दी । ज्वालापुर के रहने वाले एक युवक की
हरिद्वार जनपद के रानीपुर मोड़ क्षेत्र में सैलून की दुकान है। सैलून के मालिक का कोई  रिश्तेदार भी उसी सैलून में कार्य करता है ।  कुछ दिन पूर्व एक युवती सैलून में पहुंची थी, जहां उसकी मुलाकात काम करने वाले युवक से हुई थी। सैलून पर आने जाने के दौरान युवती की दोस्ती युवक से हो गई। मोबाइल फोन नंबर का आदान-प्रदान होने के बाद बातचीत भी हुई । बातचीत के 5 दिन बाद युवती सैलून पहुँच गयी और उसने शादी का प्रस्ताव युवक के सामने रखा । युवक ने जब शादी से इंकार कर दिया तो युवती वहीँ पर डटी रह गयी । युवती के परिज़नों को जब इसकी जानकारी मिली तो वह सैलून पहुंचे और उसे समझा बुझा के घर ले गये । वहीँ सैलून के मालिक ने इस घटना के बाद युवक को सैलून से निकाल दिया ।

जांच में जुटी पुलिस

इधर शुक्रवार को युवती फिर से सैलून पहुंची । और उसने  सैलून में तोड़ फोड़ शुरू कर दी । और इसके बाद वह चली गयी । सूचना मिलते ही  मायापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । सैलून स्वामी युवक ने चौकी प्रभारी से युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।

Exit mobile version