Site icon Khabribox

उत्तराखंड: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर ईडी का बड़ा एक्शन, देहरादून में 70 करोड़ की 101 बीघा जमीन को किया अटैच

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। हरक सिंह रावत की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है। उत्तराखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता हरक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

ईडी की कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून में स्थित उनकी 70 करोड़ रुपए की 101 बीघा जमीन को अटैच कर लिया‌ है। यह भूमि हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत और उनकी करीबी लक्ष्मी राणा के नाम पर खरीदी गई थी। जिस पर श्रीमती पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के तहत दून इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस का निर्माण किया गया। इस इंस्टीट्यूट का संचालन हरक सिंह रावत के पुत्र तुषित रावत के पास है। इस बात की जानकारी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की सोशल मीडिया पर दी गई है। ईडी ने बताया है कि इस अटैच की गई जमीन की रजिस्टर्ड कीमत मात्र 6.56 करोड़ रुपए है। लेकिन इसका वर्तमान बाजार मूल्य 70 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

दी यह जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में केंद्रीय एजेंसी ने जानकारी दी है। जानकारी देते हुए एक बयान में कहा है कि हरक सिंह रावत ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर देहरादून के सहसपुर में स्थित इस जमीन को हड़पने की साजिश रची थी, जिसके बाद ईडी ने 20 जनवरी को पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत एक आदेश जारी होने के बाद 101 बीघा के इन दो भूखंडों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया।

Exit mobile version