उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कोटद्वार में भालू के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
भालू का हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोटद्वार के बीरोंखाल में यह घटना घटी। घटना ग्राम सभा बिरगणा के गांव तोल्यूं में रविवार सुबह करीब 10 बजे की है। जब बलबीर सिंह(74) घर से करीब 200 मीटर के फासले पर गदेरे में बकरियां चराने गए थे। तभी वन विभाग पोखड़ा की दीवा रेंज के जंगल से आए भालू ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक बलवीर सिंह की मौत हो गई थी।