Site icon Khabribox

उत्तराखंड: कर्मी ने ऑफिस के खाते से उड़ाए 11 लाख 45 हजार रुपए, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर के रूद्रपुर में ऑफिस में लेन-देन का काम देखने वाले कर्मी पर आफिस के खाते से करीब 11 लाख 45 हजार रुपये की उड़ाने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर के अधार पर पुलिस ने आरोपी पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ऑफिस कर्मी ने ऑफिस के खाते से उड़ाए लाखों रुपए

शान्ति कालोनी वार्ड नंबर 16 निवासी प्रमोद शर्मा पुत्र अशोक शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका करतापुर रोड स्थित शर्मा लोजिस्टिक नाम पर ट्रांसपोर्ट का काम है। कहा कि दिसंबर 2022 से ऑफिस में मूलरुप रोहतक हरियाणा और हाल विम स्क्वायर कालोनी निवासी बालकृष्ण शर्मा नौकरी करता था, जो ऑफिस के लेन-देन सहित सभी काम देखता था। बीती चार जून को बालकृष्ण शर्मा ने अचानक ऑफिस आना बंद कर दिया और कॉल करने पर भी कोई सम्पर्क नहीं हुआ। इसके बाद वह बालकृष्ण के घर गया। जहां उसकी पत्नी ने बालकृष्ण के घर में नहीं होने का बहाना बनाकर दिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

आरोप है कि शक होने पर उसने ऑफिस के एकाउंट की जांच कराई तो उसे पता चला की बालकृष्ण ने अलग-अलग खाते में फर्जी गाड़ियों की बुकिंग दिखाकर ऑफिस के खाते से 11 लाख 45 हजार छह सौ रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version