Site icon Khabribox

उत्तराखंड: पर्यावरणविद् मुरारी लाल का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पर्यावरणविद् मुरारी लाल का निधन हो गया है। उन्होंने 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

कलर किया जाएगा अंतिम संस्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें पिछले दो-तीन दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। जहां उपचार के दौरान आज शुक्रवार सुबह करीब चार बजे उनका निधन हो गया। कल शनिवार को सुबह अलकनंदा के किनारे पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जताया शोक

पड़ियाणा गांव निवासी मुरारी लाल ने चिपको आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया। उनके निधन पर चिपको आंदोलन के प्रणेता चंडी प्रसाद भट्ट, सीपीबी पर्यावरण एवं विकास केंद्र के प्रबंध न्यासी ओम प्रकाश भट्ट, मंगला कोठियाल सहित अन्य जगत से लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Exit mobile version