Site icon Khabribox

उत्तराखंड: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

यहां एक कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।यह दर्दनाक हादसे में 14 साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं ।  वाहन में चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे।

200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले के त्यूणी तहसील क्षेत्र अंतर्गत रायगी मोटर मार्ग पर गुरुवार दोपहर तीन बजे करीब कार संख्या UK07 DZ 2955 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही आस- पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ के जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरी थी। दो शव इधर-उधर पड़े थे। दो लोग घायल अवस्था में थे, जबकि चालक वाहन से दूर जा गिरा था। हादसे में 30 वर्षीय चंदन पुत्र पदम सिंह, 14 वर्षीय बंटी पुत्र दीवान सिंह दोनों निवासी ग्राम छुमरा तहसील त्यूणी की मौत हो गई।

Exit mobile version