Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहाँ एक स्टूडियों में धधकी आग, हुआ लाखों का नुकसान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पंतनगर स्थित स्टूडियों की एक दुकान में अचानक धधक गयी।

दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान-

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के रहने वाले निखिल गुप्ता की पंतनगर स्थित बड़ी मार्केट में आरके इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान आवंटित है। आवंटित दुकान में निखिल केबी स्टूडियों के नाम से एचडी फोटोग्राफी व गिफ्ट आइटम का कारोबार करते है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह नौ दुकान स्वामी ने रात नौ बजे रोजमर्रा की भांति दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह अचानक दुकान के अंदर से धुंआ व आग की लपटे उठता देख आसपास के दुकानदा रों ने घटना की सूचना दुकान स्वामी निखिल और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते दुकान स्वामी व दमकल की गाडियां घटनास्थल पर पहुंची। दमकल की पांच गाडियों से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में लगभग 15लाख रुपये के करीब नुकसान होने का अनुमान है। सिडकुल दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के सही कारणों और क्षति का सही आंकलन करने में जुट गए है।

Exit mobile version