यहां चिकित्सक के मकान में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है । इस अग्निकांड से चिकित्सक को 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के फुलसुंगा मार्ग स्थित खुशी इन्कलेन निवासी डॉ अजय कुमार अपने परिवार के साथ रहते है। बताया जा रहा है कि अपने बेटे के दिल्ली स्थित एक कॉलेज में प्रवेश के लिए वह रविवार को निकले थे। वह रविवार की रात को निकले थे और रात को उनके मकान में अचानक आग लग गई। मकान बंद होने की वजह से स्थानीय लोगों को इसकी भनक नहीं लगी। तो सोमवार की सुबह साढे चार बजे जब स्थानीय लोग बाहर टहलने को निकले। तो मकान की खिड़की और दरवाजे से धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के उपनिरीक्षक दया किशन फायरकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल की दो गाडियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
15 से 20 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है
बताया जा रहा है कि आग इतनी विकराल थी कि जैसे ही खिड़की और दरवाजे को तोड़ा गया। तो आग की ऊंची लपटे आसमान छूने लगी। अग्निकांड से चिकित्सक को 15 से 20 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
अग्निकांड के सही कारणों का आंकलन नहीं हो पा रहा है
एफएसओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आग पर काबू पाया गया है। अग्निकांड के सही कारणों का आंकलन नहीं हो पा रहा है। क्योकि जिस वक्त हादसा हुआ। उस वक्त मकान पूर्णतया बंद था और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बंद थे। ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावनाएं नहीं है। उन्होंने बताया कि अग्निकांड की एक रिपोर्ट बनाकर फॉरेसिक टीम को भेजी जाएंगी। ताकि मौके से सैंपल लेकर आग के सही कारणों का पता लगाया जा सके। इसके अलावा अग्निकांड की क्षति का आंकलन परिवार के आने के बाद ही होगा।