Site icon Khabribox

उत्तराखंड: आगामी 5 सितंबर को विधानसभा के मानसून सत्र के लिए विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के दिए निर्देश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा के 5 सितंबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने शासन, पुलिस प्रशासन एवं विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विधानसभा सचिवालय और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रखने के निर्देश दिए।

विधानसभा सत्र की कार्यवाही वीडियो रिकार्डिंग एवं वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा की जाएगी

विधानसभा भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष भूषण ने सत्र के दौरान आम जनमानस को यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या न हो एवं यातायात रूट डायवर्ट के संबंध में पहले से ही मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दर्शक दीर्घा के लिए केवल सदस्यों की संस्तुति पर एक प्रवेश पत्र तथा मंत्रियों की संस्तुति पर दो प्रवेश पत्र ही जारी की जायेंगे। मीडिया को सदन की कार्यवाही के लिए पत्रकार दीर्घा के प्रवेश पत्र सूचना विभाग जारी करेगा। विधानसभा सत्र की कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग एवं वेबकास्टिंग सूचना एवं लोक संपर्क विभाग करेगा।

अग्निशमन दल के अधिकारियों को भी सतर्क रहने के दिए निर्देश

विधायकों एवं मंत्रियों के वाहन ही परिसर में पार्क किए जाएंगे एवं अन्य सभी वाहन सत्र के दौरान चिन्हित स्थानों पर ही पार्क किए जाएंगे। उन्होंने सत्र के दौरान अग्निशमन दल के अधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चिकित्सा, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल एवं सफाई की व्यवस्था भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। गैर सरकारी व्यक्तियों का विधानसभा परिसर में प्रवेश मान्य नहीं होगा।

विधानसभा के पास विधानसभा के सदस्यों के कुल 614 प्रश्न हो चुके हैं प्राप्त

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक विधानसभा के पास विधानसभा के सदस्यों के कुल 614 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। हम सभी को आपसी समन्वय के साथ सत्र को सुचारू रूप से चलाना है, जिससे सत्र के दौरान जनमानस एवं उत्तराखंड के विकास से संबंधित विषयों पर सदन में चिंतन मंथन हो सके।

बैठक में उपस्थित रहे

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार रावत, महानिदेशक सूचना बंसीधर तिवारी के अलावा कई संबंधित आधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version