Site icon Khabribox

उत्तराखंड: जंगलों में आग की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर, जानें

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में प्रदेशभर में तापमान में वृद्धि की संभावना व्यक्त की हैं। इस बीच तापमान बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर है। चंपावत जिले के जंगलों में भी आग की घटनाएं बढ़ी है ।

विभिन्न वन रेन्जो के चीड़ व साल के जंगलों में लगी आग

जिले के ढकना बडोला, माया पाटा,  पुनेठी, तल्ला देश, पटन गांव की पंचायतों के साथ ही विभिन्न वन रेन्जो के चीड़ व साल के जंगलों में आग लगी हुई है। जिससे वन्य सम्पदा व जीव जन्तुओं को नुकसान पहुँच रहा है।

55 क्रू स्टेशन बनाने के साथ ही फायर वॉच की भी नियुक्ति

प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि जिले में 55 क्रू स्टेशन बनाने के साथ ही फायर वॉच की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि जंगलों में लगी आग को रोका जा सकें।

Exit mobile version