Site icon Khabribox

उत्तराखंड: पूर्व ओलंपियन मनीष रावत ने प्रतियोगी खेल स्पर्धाओं से की संन्यास लेने की घोषणा, कहा- युवा खिलाड़ियों के लिए करेंगे यह काम

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पूर्व ओलंपियन मनीष रावत ने बड़ी घोषणा की है।

की यह घोषणा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को उनके दो शिष्य खिलाड़ियों ने पहला पदक जीता। उनसे प्रशिक्षण लेने वाले दो खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ में अंडर-18 यूथ नेशनल चैंपियनिशप में रजत और कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही उन्होंने सोमवार को प्रतियोगी खेल स्पर्धाओं से संन्यास लेने की घोषणा की है।

उठाई यह जिम्मेदारी

मनीष गोपेश्वर के मूल निवासी है। उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत मनीष ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य पूरा हुआ। इसलिए अब किसी भी प्रतियोगिता में वह बतौर प्रतिभागी शामिल नहीं होंगे। अब उनका पूरा फोकस युवा खिलाड़ियों को वॉक रेस के लिए तैयार करने में रहेगा। उन्होंने कहा कि अब वह युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें ओलंपिक के लिए तैयार करेंगे।

Exit mobile version