Site icon Khabribox

उत्तराखंड: केदारनाथ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी, बनाया नया पैंतरा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा जारी है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं। ऐसे में ठगों का गिरोह भी बढ़ रहा है।

जानें पूरा मामला

जिसमें केदारनाथ दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर एक युवक से कुछ समय पहले 76,510 की ठगी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अवासा निवास निवासी भरत सिंह पुत्र मोहन सिंह ने पंतनगर साइबर पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 30 माई को उसने सरकारी वेबसाईड केदारनाथ हेलिकॉप्टर बुकिंग वेबसाइड से एक मोबाइल नंबर मिला।इसपर उसने उस नंबर पर कॉल कर पहली टिकट छह जून को पांच लोगों के हिसाब से बुकिंग कराई थी। इसकी 38,750 रुपये ऑनलाइन पेमेंट की। इसके बाद दूसरी टिकट 18 जून को आठ लोगों के हिसाब से बुक कराई। इसमें 37,760 रुपये ऑनलाइन पेमेंट की गई। इसके बाद वह छह जून को यात्रीगण हेलीकॉप्टर टिकट काउंटर पर पहुंचे तो काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने बताया कि यह टिकट फर्जी तरीके से बुक की गई है।

जांच की शुरू

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version