Site icon Khabribox

उत्तराखंड: आज से कोविड में अनाथ हुए 640 बच्चों को वात्सल्य योजना का मिलेगा लाभ, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

कोरोना महामारी ने पूरे देश में अपना कहर बरपाया है। जिससे बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आए। जिसमें कई बच्चों ने अपने परिवार को खोया। इस महामारी ने सभी को प्रभावित किया। वही उत्तराखण्ड में आज से कोविड में अनाथ हुए 640 बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ मिलेगा। 

मुख्यमंत्री करेंगे इस योजना का शुभारंभ-

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने आवास से इस योजना का शुभारंभ करेंगे। जिसमें डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे खातों में सरकारी आर्थिक सहायता मिलेगी।

फिलहाल 27 फीसदी बच्चों को ही मिलेगा वात्सल्य-

जिसके लिए विभाग की ओर से अब तक 2311 अनाथ बच्चे चिन्हित कर लिए गए हैं, लेकिन अभी 27 फीसदी बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ मिलेगा। 

Exit mobile version