Site icon Khabribox

उत्तराखंड: वात्सल्य योजना के तहत 6219 लाभार्थियों को ट्रांसफर की गई धनराशि, 21 साल की उम्र तक हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपए- रेखा आर्य

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने वात्सल्य योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया मानसून सीजन के दौरान बेघर हुए बच्चों और महिलाओं के लिए वात्सल्य योजना की तर्ज पर रणनीति तैयार की जा रही है।

योजना के तहत छात्रों को दी जा रही मदद की ली जानकारी

महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने वात्सल्य योजना की समीक्षा की है। इसी बीच उन्होंने अधिकारियों से इस योजना के तहत छात्रों को दी जा रही मदद की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने स्कॉलरशिप योजना की भी अपडेट ली। वात्सल्य योजना शुरू करने का उद्देश्य ऐसे बच्चे जिनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया है, उनको सहारा देना है। 6000 बच्चों को अब तक सरकार द्वारा वात्सल्य योजना के तहत लाभ दिया गया है।

बच्चों को विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कॉलरशिप योजना से जोड़ा जाएगा

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि वात्सल्य योजना के तहत सरकार 5 फीसदी आरक्षण इस योजना के लाभार्थियों को दे रही है। जिससे बच्चों का भविष्य संवारने में मदद मिल रही है। सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह वात्सल्य योजना के तहत जन जागरूकता के लिए छोटे-छोटे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें, ताकि उस क्षेत्र के लाभार्थियों को इस योजना से संबंधित जानकारी मिल सके और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कॉलरशिप योजना से जोड़ा जा सके।

कोरोना काल के दौरान शुरू की गई वात्सल्य योजना

बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना ने साल 2020 से लेकर अब तक करीबन 70 करोड़ लोगों को अपनी चपेट में लिया है। इसी क्रम में अगर उत्तराखंड की बात करें तो यहां कोविड से 7768 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कोरोना काल वो दौर था, जब लोगों ने अपनों को खोया। वहीं कई ऐसे बच्चे भी थे, जिनके माता-पिता दोनों कोविड की चपेट में आकर उन्हें छोड़कर चले गए। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने वात्सल्य योजना शुरू की।

वात्सल्य योजना के तहत जिलों में इतने छात्रों को मिला लाभ

वर्तमान में वात्सल्य योजना के तहत प्रदेश भर के 6000 से ज्यादा बच्चों को सरकार ने सहारा दिया है।
👉देहरादून में सबसे ज्यादा 935 छात्रों को वात्सल्य योजना का लाभ मिला है।
👉टिहरी गढ़वाल में 856 छात्रों को वात्सल्य योजना का लाभ मिला है।
👉उधम सिंह नगर में 824 छात्रों को वात्सल्य योजना का लाभ मिला है।
👉796 छात्रों को हरिद्वार में वात्सल्य योजना का लाभ मिला है।
👉नैनीताल में 638 बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ मिला है।
👉पौड़ी गढ़वाल में 596 छात्रों को वात्सल्य योजना का लाभ मिला है
👉अल्मोड़ा में 386 छात्रों को वात्सल्य योजना का लाभ मिला है।
👉उत्तरकाशी में 327 बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ मिला है।
👉चंपावत में 322 छात्रों को वात्सल्य योजना का लाभ मिला है।
👉रुद्रप्रयाग में 255 बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ मिला है
👉पिथौरागढ़ में 210 बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ मिला है।

वातस्लय योजना के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रदेश में चल रहे मानसून सीजन के दौरान बेघर हुए बच्चों और महिलाओं को लेकर महिला बाल विकास द्वारा विशेष रूप से मदद देने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। विभागीय मंत्री का यह कहना है कि जिस तरह से कोविड- 19 में कई बच्चों ने अपने माता पिता को खोया था। उसी तरह से उत्तराखंड में आने वाली आपदाओं में यह कई बार देखा जाता है कि बच्चे अक्सर अपने परिजनों को खो देते हैं। ऐसे में इन बच्चों को भी वात्सल्य योजना के तर्ज पर सरकार द्वारा मदद की जानी चाहिए, जिसको लेकर विभाग को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version