Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां आज 21 और 22 दिसंबर को ‘गंगधारा- विचारों का अविरल प्रवाह’ व्याख्यानमाला का होगा आयोजन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में दून विश्वविद्यालय के सहयोग से आज 21 और 22 दिसंबर को  ‘गंगधारा- विचारों का अविरल प्रवाह’ व्याख्यानमाला का आयोजन होने वाला है।

व्याख्यानमाला का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवभूमि विकास संस्थान की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। बताया कि देहरादून में पहली बार इस तरह के बौद्धिक व्याख्यान माला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन मुख्य वक्ता स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज होंगे। वह गंगा पर अपना व्याख्यान देंगे। पलायनः समस्या और समाधान विषय पर बौद्धिक मंथन होगा। भारतीय शिक्षा पर प्रो.डा. सुरेखा डंगवाल, जलवायु परिवर्तन पर प्रो. एसपी सिंह और महानिदेशक एफआरआई अरुण रावत विचार साझा करेंगे।

Exit mobile version