Site icon Khabribox

उत्तराखंड को मिला पहला कार्यवाहक डीजीपी,  IPS अभिनव कुमार को मिली जिम्मेदारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड को नये डीजीपी मिलने वाले है। दरअसल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार कल 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहें है।

नए कार्यवाहक डीजीपी बनें अभिनव कुमार

जिसके बाद उत्तराखंड को नया डीजीपी मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस के नए कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार बन गए हैं। कल गुरुवार को वह पदभार ग्रहण करेंगे। जो अग्रिम आदेशों तक उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी होंगे। देर शाम शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

1996 बैच के आईपीएस अधिकारी

अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी है। IPS अभिनव कुमार हरिद्वार और देहरादून पुलिस कप्तान रहे हैं। कुछ महीनों तक उन्होंने आईजी गढ़वाल के पद पर सेवा दी है। वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के विशेष सचिव हैं। वह 2009 में डीआईजी और 2014 में आईजी बने।

Exit mobile version