Site icon Khabribox

उत्तराखंड: स्कूल बैग ट्रक के एंगल में फंसने से छात्रा आई ट्रक की चपेट में, घायल

बेड़ीनाग: स्कूल जा रही एक छात्रा का बैग वहां से गुजर रहे ट्रक में फंस गया। बैग कंधे में होने के कारण छात्रा गिरकर ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई है। छात्रा को आनन-फानन में बेड़ीनाग अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर दिया गया है।

वाहन चालक ने थाने में आकर किया सरेंडर

जानकारी के मुताबिक संगीता पंत पुत्री विपिन चंद्र जीजीआईसी में कक्षा 11वीं की छात्रा है। वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी। तभी उसका स्कूल बैग एक ट्रक के एंगल में फंस गया। जिससे वह ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। संगीता को बेड़ीनाग अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक ने थाने में सरेंडर कर दिया है।

Exit mobile version