Site icon Khabribox

उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स-2025: गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स से सम्मानित हुआ नैनीताल जिला, मिला पहला स्थान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में इंडियन मास्टरमाइंड्स की ओर से आईआरडीटी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।

कार्यक्रम का आयोजन

जिसमे उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स-2025 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था और महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के कई जिलों को गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। जिसमे पहले स्थान पर नैनीताल जिला रहा। इसके अलावा देहरादून ने चार अलग-अलग श्रेणियों में यह पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार को दो-दो श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया गया।
📌📌स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार में नैनीताल ने स्कोर 73 के साथ पहला स्थान हासिल किया।
📌📌ऊधमसिंह नगर दूसरे में रहा।
📌📌देहरादून तीसरे स्थान पर रहा।
📌📌इसके अलावा शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार में भी नैनीताल स्कोर 82 के साथ पहले स्थान पर रहा।
📌📌देहरादून दूसरे स्थान पर रहा।
📌📌पौड़ी गढ़वाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Exit mobile version