कोरोना संक्रमण से जंग लड़ने के लिए वैक़्सीनेशन अभियान में तेजी लाई जा रही है, जिसमें युवाओं की संख्या सबसे अधिक है। कोरोना टीकाकरण में आ रही तेजी के बीच वैक़्सीन की कमी का संकट बढ़ गया है। जिसके चलते युवाओं के वैक़्सीनेशन अभियान में ब्रेक लग रहा है। इसी बीच उत्तराखण्ड को वैक़्सीन की खुराकें मिल चुकी है।
उत्तराखंड को मिली वैक़्सीन की 1.19 लाख खुराक-
उत्तराखंड में युवाओं के लिए वैक़्सीन की 1.19 लाख खुराक मिल चुकी है, जिससे वैक़्सीन की कमी से राहत मिलेगी और तेजी से युवाओं का टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।
वैक़्सीन की खुराक मिलने से बड़ी राहत-
जिसके बाद यह वैक्सीन सभी जिलों को भेज दी गई है। वैक़्सीन की कमी के चलते राज्य में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण काफी वक्त से रूका हुआ था। जिससे स्लाॅट और केंद्र भी कम हुए है। इस वजह से युवाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। जिसके बाद अब 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जाएगा।