उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में बीते कल शनिवार से भव्य गौकथा प्रारंभ हुई है। बताया कि यह गौकथा सात दिनों तक चलेगी।
निकाली गई शोभायात्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय गौक्रान्ति मंच के बैनर तले धेनुमानस गौ कथा हो रही है। इसके पहले दिन गौमाता को राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठा दिलवाने के लिए भव्य गौकथा प्रारंभ हुई। इससे पूर्व रेसकोर्स में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में गौभक्त शामिल हुए।
कहीं यह बात
इस मौके पर कथा में संत गोपाल मणि महाराज ने कहा कि गौक्रांति मंच के संकल्प पर सनातन धर्म की चारों पीठ के शंकराचार्यों ने अपनी मोहर लगा दी है और अब यह संकल्प प्रत्येक सनातन प्रेमी हिन्दू का संकल्प है। प्रत्येक व्यक्ति को गौमाता को राष्ट्रमाता के पद पर प्रतिष्ठित करवाने के लिए एक मंच पर आना चाहिए। केन्द्र सरकार को करोड़ों सनातन प्रेमी जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र गौमाता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक दर्जा देना चाहिए।