Site icon Khabribox

उत्तराखंड: 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर, लोगो, जर्सी और टाॅर्च व एंथम की हुई भव्य लांचिंग, देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आगामी जनवरी माह से 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।

कार्यक्रम का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में हुआ। इस मौके पर बीते कल रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर प्रतीक मौली, लोगो, जर्सी, एंथम और टैग लाइन को लॉन्च किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय खेलों के लिए टैग लाइन ‘संकल्प से शिखर तक’ घोषणा की है। राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर प्रतीक मौली (मोनाल पक्षी) नए रूप में नजर आया। राष्ट्रीय खेल के लोगो को भी नए सिरे से डिजाइन किया गया है। अन्य प्रतीक जर्सी, मशाल (टार्च), एंथम में भी उत्तराखंड की छाप नजर आई। राष्ट्रीय खेलों की मशाल में सदानीरा गंगा और राज्य पुष्प ब्रह्म कमल के चिह्न दिखाई दी।

किया यह आग्रह

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय ओलंपिक संघ से योग और मलखंभ जैसे दो पारंपरिक खेलों को भी राष्ट्रीय खेलों में शामिल करने का आग्रह किया। उनके इस अग्रह को ओलंपिक संघ ने स्वीकार कर लिया।

यह रहें शामिल

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या शामिल हुए। इस दौरान दो हजार से ज्यादा खिलाड़ी और युवा शामिल ह़ए।

Exit mobile version