Site icon Khabribox

उत्तराखंड: साइबर ठगों का बढ़ता जाल, गलती से अकाउंट में पैसे आने का दिया झांसा और ठग ली जमा पूंजी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टनकपुर में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार आमबाग निवासी प्रकाश चंद पुत्र सुरेश चंद्र ने कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें बताया कि नवंबर 2023 में उसके फोन में एक टैक्स मैसेज मिला। जिसके तुरंत बाद उनके मोबाइल में कॉल आई। जिसमें साइबर ठग ने 44 हजार रुपये गलती से उनके अकाउंट में भेजे जाने की बात कही। जिस पर पीड़ित ने 44 हजार रुपये की धनराशि ऑनलाइन माध्यम से साइबर ठग के खाते में डाल दिए। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ।

मुकदमा दर्ज

इस मामले में टनकपुर कोतवाली में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रहीं हैं।

Exit mobile version