Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मवेशी चराने गये युवक पर गुलदार ने किया हमला, युवक ने ऐसे बचाई अपनी जान

उत्तराखंड :  पिथौरागढ़ के नैनीसैनी के समीप एक जंगल में  मवेशी चराने गए एक ग्रामीण पर गुलदार ने हमला कर दिया।  ग्रामीण ने हिम्मत दिखाते हुए दराती से  गुलदार पर वार किया । गुलदार वहीँ पर ढेर हो गया । 

गुलदार का डटकर सामना किया

मंगलवार को नरेश सौन नैनीसैनी के पास के जंगल में मवेशी चराने गये हुए  थे । इस दौरान घात लगाए गुलदार ने उस पर अचानक से हमला कर दिया । हमले के बाद भी उन्होंने हिम्मत जुटाई और गुलदार का डटकर सामना किया । लगातार हुए दराती के हमले से गुलदार वहीँ पर ढेर हो गया ।

आत्मरक्षा के लिए उठाया गया कदम

नरेश ने अपनी आत्मरक्षा के लिए उठाये गये कदम की जानकारी वन विभाग को दी । घटना को लेकर हुई पूछताछ में भी ग्रामीणों ने यही बताया कि नरेश ने आत्मरक्षा के लिए गुलदार पर हमला किया था और गुलदार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह मादा गुलदार थी जिसकी उम्र  2 वर्ष बताई जा रही है । पोस्टमार्टम के बाद गुलदार के शव को नष्ट कर दिया गया है।

Exit mobile version