नैनीताल: उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । अब खबर ज्योलीकोट में समीपवर्ती चोपड़ा गांव से आ रही हैं । जहां एक गुलदार ने 2 वर्षीय बालक को अपना शिकार बना लिया ।
काफी खोजबीन के बाद भी नहीं चल सका पता
मिली जानकारी के अनुसार भानू राणा और मीना राणा अपने दो बच्चों के साथ चोपड़ा मटियाली गांव में रहते हैं । शुक्रवार देर शाम सात बजे 2 वर्षीय बालक राघव और 4 वर्षीय बालक पियूष घर के आंगन में खेल रहे थे । तभी पियूष रोने लगा जब परिजन वहां पहुंचे तब तक आंगन से गुलदार भागता हुआ नजर आया । और 2 वर्षीय बालक भी वहां नहीं था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी काफी खोजबीन की पर बच्चे का पता नहीं चला ।
सर्च अभियान में जुटी पुलिस
आशंका जताई जा रही है कि गुलदार ही बच्चे को उठा ले गया होगा । फिलहाल पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।