हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने फोन पे से पांच रुपये पेमेंट किए और अकाउंट से हजारों रूपए उड़ गए।
जानें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में कठघरिया निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने बताया है कि 25 मई को उन्होंने एक निजी अस्पताल में फोन किया था। जिस पर सामने वाले ने भी अपने आप को अस्पताल कर्मचारी बताया। महिला ने पूछताछ की तो ठग ने टोकन मनी के नाम पर फोन पे से पांच रुपये भेजने और मैसेज को फारवर्ड करने को कहा। जिस पर उन्होंने पांच रुपये ट्रांसफर कर मैसेज भेज दिया। कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल में 58 और आठ हजार रुपये कटने का मैसेज आया। इसके बाद उन्होंने बैंक में पूछताछ की तो पता चला कि यूपीआई पिन ब्लाक है। वहीं सोमवार को उन्हें जानकारी मिली कि खाते से कुल 66 हजार रुपये निकाले गए हैं।
महिला ने पैसे वापस दिलाने की मांग की
जिसके बाद महिला को खुद के साथ ठगी का अहसास हुआ और महिला ने पुलिस में तहरीर दी। महिला ने पुलिस से रकम वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।